सतीश पाण्डेय
औरैया, अछल्दा थाना के इटेली चौक़ी अंतर्गत एक ग्राम में एक नवयुवक द्वारा रात के अँधेरे में छत पर फायरिंग करते हुये एक वीडिओ वायरल हो रहा है, हो सकता है कि युवक ग्राम में अपनी दहशत पैदा करने के लिए या किसी से बात विवाद के चलते किसी को डराने के लिए फायरिंग कर रहा हो,हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुईं है, मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है, इस सम्बन्ध में अछल्दा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा का कहना है कि मामले की जाँच कराई जा रही है और फायरिंग करने वाले की पहचान होते ही उचित कार्यवाही की जाएगी l





