शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों का चयन कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को किया जाए लाभान्वित।
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया 06 नवम्बर 2025- जनपद में संचालित विकास कार्यों के अंतर्गत निर्माण कार्यों में शासन द्वारा निर्धारित मानकों व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही निर्माणाधीन कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कराते हुए भौतिक प्रगति व गुणवत्ता की जांच कराई जाए जिससे निर्माणाधीन भवनों की प्रगति समय से परिलक्षित होगी और भवन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता व मानक के अनुरूप होने पर व्यय धनराशि का सदुपयोग होगा इसके अलावा निर्माण पूर्ण होने वाले/ हो चुके कार्यों का संबंधित विभाग को हस्तांतरित की प्रक्रिया समय से पूर्ण कराई जाए जिससे निर्मित भवन का आवश्यकता के अनुरूप विभाग द्वारा उपयोग किया जा सके। उक्त निर्देश मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद में संचालित विकास कार्य एवं लाभपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लाभार्थी परक योजनाओं में शासन की मंशा के अनुरूप तथा शासनादेश में वर्णित पात्रता नियमों के आधार पर ही लाभार्थियों का चयन किया जाए जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उसे सामाजिक समानता का अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिए। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की, कि अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार कराते हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करें जिससे सीएम डैशबोर्ड में उत्तरोत्तर प्रगति प्राप्त कर जनपद प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंचे।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सोलर स्ट्रीट लाइन लगवाने हेतु स्थान का चयन कर लिया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, विद्युत विभाग द्वारा नियम के अनुसार निर्धारित विद्युत आपूर्ति की जा रही तथा कार्यों में शिथिलता बरतने पर 01 जूनियर इंजीनियर तथा मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले 04 मीटर रीडरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। कृषि विभाग द्वारा उन्नति किस्म के बीजों का वितरण चयनित लाभार्थियों को पात्रता के अनुसार किया जा रहा है योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों द्वारा स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। जनपद में आगामी माह से आरोग्य मेला तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्मित ट्रामा सेंटर चिकित्सकों की उपलब्धता न होने के कारण पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है जिसके लिए शासन को पत्र भेज कर आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सकों की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित गौशालाओं के नियमानुसार क्रियान्वयन न करने पर संबंधित गौशाला संचालक के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है तथा किसानो की मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है तथा इसका वितरण क्लस्टर बनाकर नियमानुसार किया जा रहा है
बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने जनपद में होने वाले महिला अपराधों, अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकरणों, गैंगेस्टर की कार्यवाही आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु समय-समय पर पुलिस बल द्वारा पैदल गस्त किया जाता है तथा मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को विधिक जानकारी के साथ-साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबर यथा- 1090 आदि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है वर्तमान में जनपद में यातायात माह संचालित है जिसके माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों आदि की जानकारी दी जा रही है। मा0 राज्यमंत्री द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही करने तथा संल्पित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने बताया कि जनपद में स्टेडियम निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र निर्माण आदि की भौतिक प्रगति संतुष्टि पूर्ण है तथा शत्तेस्वर के तालाब के जीर्णोद्धार, जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय, शेरगढ़ घाट यमुना नदी पर पुल का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के निर्माण में अनियमितता बरतने पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कराने के साथ-साथ एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा ट्रायल रन किया जा रहा है मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा पाइपलाइन डालने हेतु काटी गई सड़कों को पूर्ण स्थिति में लाने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में विभागवार प्रगति,लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों तथा देव दीपावली के अवसर पर जनपद के प्राचीनतम शिवालय देवकली मंदिर में दीप उत्सव कार्यक्रम को प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, वनाधिकारी सीपी सिंह,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनायक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्था आदि उपस्थित रहे।





