राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम’’ की 150वीं वर्षगांठ पर हुआ वंदे मातरम का गायन-

बलदेव :-
देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर आज विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत ‘‘वंदे मातरम’’ का सामूहिक गायन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक ने बताया कि इस आयोजन से छात्र भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रगीत वन्देमातरम की भूमिका और इसकी स्थायी सांस्कृतिक विरासत के महत्व से परिचित होंगे और मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा स्वदेशी अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर डॉ ममता रानी, गीता सक्सेना, बिंदु शर्मा, अचल कुमार, पूजा कुमारी आदि की उपस्थिति मुख्य रही।
संचालन डॉ जगदीश पाठक द्वारा किया गया।

Related Posts

काम के बहाने बुलाकर पीटने फिर मोबाइल फोन व‌ नगदी छिनने का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊँचाहार , रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। ग्राम दिलमनपुर निवासी पंकज गौतम और…

गोवर्धन में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

श्रीजी गार्डन में गोवर्धन विधायक प्रतिनिधि ठाकुर नरेंद्र सिंह उर्फ राजा भैया ,शिव सिंह, ब्लॉक संयोजक भाजपा परशुराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रत्न कीर्ति, खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *