जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया 8 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की अति आवश्यक बैठक हृदय वाटिका गेस्ट हाउस फफूंद में जिला अध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसमें 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में टीचर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में होने वाली रैली के लिए प्रत्येक ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में बसों द्वारा जाने की रूपरेखा तैयार की गई। प्रत्येक ब्लॉक से 100 अध्यापकों की सूची मांगी गई जो दिल्ली चलने को तैयार है, सदस्यता पर गहन चर्चा करते हुए सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्रियों को शिक्षक संख्या के अनुपात में सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा करने के निर्देश दिए गए। कई पदाधिकारी द्वारा जिले में शिक्षकों के चयन वेतन न लगाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई, जबकि अन्य जिलों में ऑनलाइन चयन वेतनमान स्वीकृत हो चुके हैं। . बताया गया कि अधिकारियों कर्मचारियों की है हटधर्मिता व नकरापन के कारण चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं ।प्रोन्नत वेतनमान व चयन वेतन मान शीघ्र न दिए जाने पर सभी विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान बंद किया जाएगा।जबतक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक समस्त शिक्षक केवल शिक्षण कर करेंगे और सभी प्रकार की सूचनाओं और प्रशिक्षणों का बहिष्कार करेंगे। करने पर जोर दिया गया सभी ब्लॉकों में ब्लॉक में प्रवेश सक्रिय सदस्यों की कमेटियां गठन करने पर बल दिया गया। बैठक में जिलामंत्री अरविंद राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक भास्कर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव,संजय सेंगर ओमेंद्र सेंगर, महिला जिलाउपाध्यक्ष ज्योति पाल जिला संयुक्त मंत्री अरुण यादव, संगठन मंत्री ओमकुमार यादव , हरनारायण,राजपूत ,पहिचान सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष अरवा कटरा वीरपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिधूना अनिरुद्ध यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सहार पंकज कठेरिया, ब्लॉकअध्यक्ष अछल्दा गिरीश यादव ब्लॉक मंत्री भाग्यनगर बुद्ध पाल सिंह ब्लॉक मंत्री अजीतमल विक्रमदत्त ,ब्लॉक मंत्री बिधूना विवेक बाजपेई, ब्लॉक मंत्री सहार पंकज तिवारी ब्लॉक,संजीव सविता ब्लॉक कोषाध्यक्ष आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।





