

शूलटंकेश्वर के समीप काशी आनंदम स्पिरिचुअल एंड वेलनेस वैदिक विलेज में अनुष्ठान में भाग लेंगे देश भर से श्रद्धालु
सीपी सिकरवार/ शिवशंकर शर्मा
वाराणसी। आध्यात्मिक नगरी काशी में भक्तिभाव का महोत्सव आरंभ होने जा रहा है। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर मार्ग के समीप स्थित काशी आनंदम स्पिरिचुअल एंड वेलनेस वैदिक विलेज में 11 से 17 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन होगा। यह कथा कोलकाता के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री विजय खेमका द्वारा अपने पूर्वजों की पावन स्मृति में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर देशभर से, विशेषकर मारवाड़ी समाज के सौ से अधिक उद्योगपति, भक्त और साधक पवित्र काशी पहुँच रहे हैं। 11 नवंबर को 10 बजे से शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें हरि-नाम संकीर्तन की गूंज से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। सायं 4 बजे सभी श्रद्धालु अलग-अलग बजरा से गंगा आरती में सहभागिता करेंगे और माँ गंगा की आराधना से दिन का समापन करेंगे। कथा का वाचन एच. जी. सार्वभौम प्रभु (इस्कॉन कोलकाता) द्वारा किया जाएगा। प्रभुजी के श्रीमुख से प्रतिदिन प्रातः 10:30 से दोपहर 12:30 तक तथा सायं दो घंटे भक्ति संगीत एवं मधुर भजनों के संग कथा प्रवाहित होगी। देश के विभिन्न नगरों से भक्तगण कथा श्रवण हेतु काशी पहुँच रहे हैं। 12 नवंबर की प्रातः 4 बजे श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी देंगे और शिव-पार्वती से कथा की मंगल सिद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “धर्म, संस्कृति और आत्मजागरण का संगम” बनने जा रहा है — जहाँ हर शब्द में कृष्ण, हर भाव में प्रेम और हर सांस में काशी का दिव्य आनन्द प्रकट होगा।





