घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी पर कर दिया लाठी से हमला पत्नी ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार । घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में घायल पत्नी मंजू ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लालपुर इच्छनिया (पूरे गौतम) मजरे बीकरगढ़ निवासी मंजू ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह खेत में धान काटकर घर पर खाना बना रही थी। तभी उसका पति आया और गाली-गलौज करने लगा। जब मंजू ने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट के दौरान पति ने लाठी से मंजू के सिर पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। मंजू ने बताया कि उसका पति पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है।
घायल अवस्था में मंजू कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि यह पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है। पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।

Related Posts

राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे भारत की नई कमेटी की घोषणा की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय ललित गुप्ता जी ने 10 नवंबर 2025 को संगठन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की है।…

दिल्ली धमाके के बाद औरैया में हाई अलर्ट सुरक्षा सख्त

दिल्ली में हुए धमाके के बाद औरैया जनपद में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।जिलेभर में सख्ती के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। जिले के आला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *