रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली ऊंचाहार । घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में घायल पत्नी मंजू ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लालपुर इच्छनिया (पूरे गौतम) मजरे बीकरगढ़ निवासी मंजू ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह खेत में धान काटकर घर पर खाना बना रही थी। तभी उसका पति आया और गाली-गलौज करने लगा। जब मंजू ने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट के दौरान पति ने लाठी से मंजू के सिर पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। मंजू ने बताया कि उसका पति पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है।
घायल अवस्था में मंजू कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि यह पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है। पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।






