संकुल स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता भदसान में संपन्न

खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। संकुल भदसान के तत्वावधान में आयोजित संकुल स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को भदसान में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद राजपूत एवं ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का पहला मुकावला कबड्डी में भदसान और छतरपुर के बीच हुआ। खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। . 100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में आदर्श (भदसान) ने प्रथम, मानव (शाहपुर वेदी) ने द्वितीय, और कृष्ण गोपाल (नगला सहतू) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में साक्षी (भदसान) प्रथम, आरुषि (भदसान) द्वितीय, तथा शारदा (सबलपुर) तृतीय रहीं। 50 मीटर बालिका वर्ग में रिया (सबलपुर) प्रथम, तान्या (भदसान) द्वितीय, और अंशिका (सबलपुर) तृतीय स्थान पर रहीं। 50 मीटर बालक वर्ग में अंकुश (सबलपुर) प्रथम, पीयूष (भदसान) द्वितीय, और आदित्य (भदसान) तृतीय रहे।लंबी कूद प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्राथमिक स्तर पर आकाश (सबलपुर) ने प्रथम, अंकुश (सबलपुर) ने द्वितीय, और आदित्य (भदसान) ने तृतीय स्थान पाया।बालिका वर्ग में अनन्या (सबलपुर) प्रथम, आसमा (भदसान) द्वितीय, तथा सावित्री (छतरपुर) तृतीय रहीं। जूनियर लंबी कूद में आदर्श (भदसान) प्रथम, सनी (सबलपुर) द्वितीय, और सत्यम (शाहपुर वेदी) तृतीय स्थान पर रहे। टीम खेलों में भदसान की टीम ने कबड्डी और खो-खो दोनों में विजेता का खिताब जीता, जबकि शाहपुर वेदी उपविजेता रही। पुरस्कार वितरण नोडल शिक्षक छत्रपाल सिंह और ग्राम प्रधान रवींद्र यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज तिवारी, विनय कुमार, नहींम खान, हरेश बाबू, अनीस अहमद, विनीत पाठक, दया, निधि, नीरज राजपूत, अखिलेश कुमार एवं शिवकुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं और खेल भावना को सशक्त बनाते हैं।

Related Posts

राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे भारत की नई कमेटी की घोषणा की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय ललित गुप्ता जी ने 10 नवंबर 2025 को संगठन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की है।…

दिल्ली धमाके के बाद औरैया में हाई अलर्ट सुरक्षा सख्त

दिल्ली में हुए धमाके के बाद औरैया जनपद में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।जिलेभर में सख्ती के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। जिले के आला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *