संस्कृति विवि की टीम प्रदेश स्टार्टअप प्रतियोगिता की बनी विजेता


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का झंडा लहराया है। दरअसल आईआईटी कानपुर में द इंडस एंटरप्रिन्योर(टीआईई) उप्र स्टार्टअप प्रतियोगिता 2025 का आयोजन हुआ था जिसमें संस्कृति विश्वविद्यालय के स्टार्टअप ऑम्रिक्स की टीम वैश्वविक पिच प्रतियोता के अंतर्गत आयोजित टीआई प्रतियोगिता 2025 में विजयश्री हासिल कर नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश भर के युवा नवप्रवर्तकों के अभूतपूर्व विचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करती है। संस्कृति की टीम ऑम्रिक्स ने अपने अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा नवाचार(स्टार्टअप), ऑम्रिक्स के एसडी-वान डीडीओएस(SD-WAN DDoS) डिफेंडर, से निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया। यह एक एआई-संचालित और ब्लॉकचेन-समर्थित नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जिसे आधुनिक उद्यमों को ऑनलाइन खतरों और वितरित सेवा निषेध (डीडीओएस) हमलों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
वरुण कुमार (सीईओ), यश श्रीवास्तव (सीटीओ), राजन शर्मा (सीएफओ) और सूरज (उत्पाद प्रबंधक) के नेतृत्व में, टीम ने एक मज़बूत व्यावसायिक और तकनीकी मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें वास्तविक समय में खतरे का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुरक्षित घटना लॉगिंग के लिए ब्लॉकचेन का संयोजन किया गया है। यह प्रणाली छोटे और मध्यम उद्यमों, फिनटेक फर्मों और दूरसंचार नेटवर्क के लिए किफायती, प्लग-एंड-प्ले सुरक्षा प्रदान करती है—जिससे एंटरप्राइज़-स्तरीय साइबर सुरक्षा सभी के लिए सुलभ हो जाती है।
ऑम्रीक्स के सीटीओ यश श्रीवास्तव ने कहा, “टीआईई यूनिवर्सिटी प्लेटफ़ॉर्म के तहत आईआईटी कानपुर में जीत हासिल करना हमारे और संस्कृति यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है।” “हमारा लक्ष्य साइबर सुरक्षा को स्मार्ट, स्केलेबल और स्व-शिक्षण बनाकर इसे नए सिरे से परिभाषित करना है। टीआईई-यू ने हमें न केवल मान्यता दी है, बल्कि इस नवाचार को देश भर में फैलाने के लिए मार्गदर्शन और आत्मविश्वास भी दिया है।”
ऑम्रीक्स के सीईओ वरुण कुमार ने कहा कि यह जीत टीम वर्क और नवाचार की शक्ति को दर्शाती है। ऑम्रीक्स व्यावहारिक अनुसंधान के प्रति संस्कृति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है, और हमें यह मान्यता प्राप्त करने पर गर्व है। टीआईई उत्तर प्रदेश के निर्णायकों और सलाहकारों ने तकनीकी उत्कृष्टता, बाज़ार की समझ और मापनीयता क्षमता के लिए टीम की सराहना की और ऑम्रिक्स को शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र में उभर रहे सबसे आशाजनक अगली पीढ़ी के साइबर सुरक्षा स्टार्टअप्स में से एक माना।
यह आयोजन टीआईई उत्तर प्रदेश, टीआईई यूनिवर्सिटी ग्लोबल और आईआईटी कानपुर के बीच एक सहयोग कार्यक्रम था, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में छात्र संस्थापकों के बीच उद्यमिता, मार्गदर्शन और नवाचार को बढ़ावा देना था।

Related Posts

देश की अस्मिता पर हमला बर्दास्त नहीं…

आज हम सबका खून खौल रहा है,क्योंकि दिल्ली में जो घटना हुई, वह केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता पर वार है!ये हमला किसी एक शहर पर नहीं,…

ग्राम पंचायतों में गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा, आमजन बीमारियों से परेशान

राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन ने की जिला प्रशासन से दवा छिड़काव की मांगजिला संवाददाता सतीश बाबू पांडेऔरैया। जनपद औरैया की अनेक ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *