प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर होलीगेट पर मनाया गया होली मिलन समारोह

मथुरा। रंग एकादशी के दिन से ही ब्रज के सभी मन्दिरो में होली परंमपरागत व धूम धाम से मनाई जा रही है। इसी श्रृंखला में होलीगेट स्थित प्राचीन ठाकुर दाऊजी महाराज मन्दिर में रंगभरी एकादशी के दिन धूमधाम से होली का आगाज हुआ। दिन भर मंदिर प्रांगण में गीत गायन चलता रहा। सांयकाल ब्रज के राजा दाऊजी महाराज व मां रेवती को श्रृंगार आरती के पश्चात रंग गुलाल की होली प्रारंभ हुई। जिसमें श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के साथ जमकर होली खेली। वही भक्तों ने अपने ऊपर प्रसाद रूपी रंग डलवा कर अपने को धन्य महसूस किया। मंदिर के महंत राजू पंडित ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक वर्ष रंगभरनी एकादशी को मंदिर में होली शुरू हो जाती है। जो अगले एक सप्ताह तक निरंतर चलती है। इन दिनों दूर-दूर से भजन गायक, रसिया, मंडली द्वारा यहा आकर प्रभु के चरणों में गायन करते हैं । स्थानीय लोग इन भजनों से आनंदित होते हैं। संध्या को शयन के समय भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रीना पिपरोनिया,मंजू गुप्ता,डॉली बंसल,सरिता अग्रवाल,ममता भार्गव,शालू अग्रवाल,संध्या अग्रवाल,लता गुप्ता,नीतू,दीपा,गीता गुप्ता,शशि,अनु अग्रवाल,मीरा,ममता,हेमलता एवं पत्रकार साथी शामिल हुए।

Related Posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के 58 वें दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ

मथुरा( शिवशंकर शर्मा)। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण कर किया गया। दूसरे सत्र…

बार एसोसिएशन ने उपमन्यु, अलका एवं अन्य विशिष्ट को सम्मानित

मथुरा। बार एसोसिएशन द्वारा एन यू जे आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ब्रज प्रेस क्लब की अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट,स्पेशल डीसीसी पॉक्सो श्रीमती अलका उपमन्यु,पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *