संस्कृति होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने जेपी होटल का किया शैक्षिक भ्रमण


मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के एक दल ने जेपी होटल आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य आतिथ्य क्षेत्र के छात्रों को पाँच सितारा होटलों में अपनाई जाने वाले संचालन, सेवाओं और प्रबंधन पद्धतियों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। इस भ्रमण के दौरान संस्कृति के विद्यार्थियों ने होटल विभागों, अतिथि प्रबंधन प्रक्रियाओं और आतिथ्य उद्योग में अपनाए जाने वाले पेशेवर मानकों के बारे में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
इस दल में संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के 32 विद्यार्थी, दो संकाय सदस्य शुभांगी सक्सेना, और कपिल शर्मा शामिल थे। बीएचएम प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जेपी होटल आगरा का एक औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 32 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरे का समन्वय और संचालन सुश्री शुभांगी सक्सेना, सहायक प्रोफेसर द्वारा, विभागाध्यक्ष रतीश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जेपी होटल्स पहुँचने पर, समूह का मानव संसाधन प्रबंधक सुश्री यशस्वी चतुर्वेदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सत्र की शुरुआत जेपी होटल्स के इतिहास, ब्रांड विरासत और सुविधाओं पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसे जेपी होटल्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य मनु नारंग ने प्रस्तुत किया। दौरे का संचालन सुश्री प्रियंका (फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट) और सुश्री अनिकेता (लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर) ने किया। उन्होंने जिन्होंने छात्रों को होटल के विभिन्न विभागों के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस दौरान, छात्रों ने अमित (ड्यूटी मैनेजर) और गौरव (रेस्टोरेंट मैनेजर) के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया, जिन्होंने अपने पेशेवर अनुभव और संचालन संबंधी जानकारी साझा की। छात्रों ने पूरे दौरे में बहुत उत्साह दिखाया और सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे उन्हें होटल संचालन और उद्योग मानकों के बारे में बहुमूल्य व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
इस यात्रा का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें जेपी होटल्स के प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रति उनके उत्साही आतिथ्य और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के डीन डा. रतिश शर्मा ने बताया कि इस यात्रा ने छात्रों की वास्तविक दुनिया के होटल संचालन और प्रबंधन प्रथाओं की समझ को समृद्ध किया। इसने उन्हें सैद्धांतिक अवधारणाओं को व्यावहारिक अनुप्रयोगों से जोड़ने में भी मदद की, जिससे पेशेवर विकास और भविष्य के उद्योग अनुभव के लिए तत्परता को बढ़ावा मिला। होटल की मानव संसाधन प्रबंधक, सुश्री यशस्वी चतुर्वेदी आदि को संस्कृति विवि के दल की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Posts

राजीव एकेडमी के पांच एमबीए विद्यार्थियों का बजाज कैपिटल में चयन

सफलता का श्रेय संस्थान के उच्चस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण को दियामथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए पाठ्यक्रम के पांच विद्यार्थियों ने उच्चस्तरीय शिक्षण, सतत मार्गदर्शन और उद्योग आधारित…

तन की यात्रा विश्राम हुई, मन के विचारों की यात्रा जारी रहेगी

बागेश्वर महाराज ने कहा संतति और संपत्ति बचाने एक जुट रहे10 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बांके बिहारी के मिलन के साथ हुआ विश्राम मथुरा। दुनिया भर के हिंदुओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *