ऊंचाहार स्थिति ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क उपकरण मापन शिविर का किया गया आयोजन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक निःशुल्क उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा), बेसिक शिक्षा विभाग रायबरेली के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 162 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया।

यह शिविर ऊंचाहार, राही, नगर, लालगंज, अमावा, महराजगंज, सलोन, डीह, छतोह, सताँव, गौरा, जगतपुर, हरचंद्रपुर और डलमऊ जैसे विभिन्न विकास खंडों के बच्चों के लिए था। इसमें मानसिक मंदता, अस्थि दिव्यांगता, मूकबधिरता, प्रमस्तकीय पक्षाघात और दृष्टिहीनता जैसी विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रसित बच्चों की जांच की गई।

शिविर की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने की। एलिम्को (ALIMCO) टीम के चिकित्सकों, जिनमें डॉ. अब्दुल रहमान, डॉ. ज्ञानेंदु सिंह और डॉ. आदर्श द्विवेदी भानु प्रताप शामिल थे, ने सभी बच्चों की गहन जांच की और उन्हें सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय पाण्डेय, प्रवीश भारती, अनूप मौर्या, विजय यादव, राजेश शुक्ला, बृजेश यादव, मधु सिंह, अभय प्रकाश श्रीवास्तव और अजय मनीष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर रावेन्द्र सिंह, नवीन पाण्डेय, आशा मिश्रा, नरेश सक्सेना, मधु सिंह, अनुजा शुक्ला, अभिलाषा सुरेंद्र, महेश मोदनवाल, शिव नंदन, राकेश सिंह, प्रेम बहादुर, चंद्र प्रकाश, नाजिश अनवर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *