रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । युवाओं में रील बनाने का चढ़ा खुमार जान जोखिम में डालकर रील बनाने का वीडियो आया सामने मामला रायबरेली के किला बाजार का बताया जा रहा है, सोमवार के दिन दिनांक 17 नवंबर 2025 को समय लगभग ग्यारह बज कर बीस मिनट पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले किला बाजार में युवाओं के द्वारा जान की परवाह न करते हुए रील बनाने का वीडियो आया सामने वायरल वीडियो शहर कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर रहा है , वीडियो किला बाजार की सक्रियता का पोल खोलता नजर आ रहा है, आए दिन युवाओं के द्वारा जान जोखिम में डालकर रील बनाने का मामला बढ़ता हुआ देखा जा सकता है , वीडियो में साफ देखा जा सकता है, की युवाओं के द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ कर रील बनाया जा रहा है।





