ब्लॉक कार्यालय स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के उप चिकित्सक की लापरवाही से बेजुबान ने तोड़ा दम

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली । ब्लॉक कार्यालय स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में उप चिकित्सक की लापरवाही से एक बेजुबान ने अपना दम तोड़ दिया, पीड़ित ने उप पशुचिकित्सक पर इलाज की लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । पूरा मामला विकासखंड ऊंचाहार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का है जहां मंगलवार को गांव निवासी पट्टी रहस कैथवल बबलू कुमार ने उपपशुचिकित्सक दिलीप कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका 1 वर्षीय बकरा की अचानक तबियत बिगड़ गई तो वह इलाज के लिए पशुचिकित्सालय गया जहां चिकित्सालय में उपस्थित उपचिकित्सक दिलीप कुमार ने पहले इलाज किया फिर इलाज के नाम पर पीड़ित से पैसे भी वसूल किए और बकरे का स्वस्थ्य होने का आश्वासन देते हुए घर भेज दिया, पीड़िता का कहना है कि कुछ समय बाद पुनः बकरा की तबियत खराब हुई तो वह इलाज कराने उपचिकित्सक के पास गया जहां इलाज के दौरान बकरे ने दम तोड़ दिया पीड़ित ने उपचिकत्सक पर लापरवाही से इलाज कराए जाने को लेकर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है । वहीं इस बाबत कोतवाल अजय कुमार ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

Related Posts

प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ बिना अनुमति कांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वन दरोगा ने कहा होगी कार्रवाई

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार में प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ बिना अनुमति काटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले…

शोध क्षेत्र में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी की शानदार उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्राध्यापकों ने जीते प्रथम पुरस्कारमथुरा। ब्रज क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी, मथुरा के प्राध्यापकों और छात्रों ने एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *