श्री यश आर्ट गैलरी नई दिल्ली द्वारा 21 से 26 नवम्बर तक शिविर का मथुरा में किया जायेगा आयोजन

कला का महत्व कलाकार जानता है और कलाकार का सम्मान कद्रदान करते हैं : बालकृष्ण अग्रवाल

“ब्रज रज-1” छः दिवसीय शिविर में देश के जाने-माने कलाकार करेंगे शिरकत

मथुरा( शिवशंकर शर्मा)। श्री यश आर्ट गैलरी नई दिल्ली के मध्य में स्थित है जिसकी संचालिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा सभी कलाकृतियों तथा स्थापित व उभरते हुए चित्रकारों को प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हम आगामी 21 से 26 नवंबर तक छह दिवसीय कला शिविर “ब्रज रज-1” का आयोजन कर रहे हैं जिसमें राष्ट्रीय स्तर के 15 चित्रकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली चित्रण कैनवास पर रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा, चित्रकारों के सम्मान में आयोजन के सफलतापूर्वक इस शिविर के 24 नवम्बर 2025 सोमवार को शाम 4 बजे पहले सत्र के समापन कार्यक्रम में रमाकांत गोस्वामी प्रसिद्ध कथावाचक एवं पद्मश्री कृष्ण कन्हाई द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए निमंत्रण स्वीकृत कर लिया गया है । श्री यश आर्ट गैलरी नई दिल्ली की संचालिका सविता अग्रवाल की ओर से गैलरी के मैनेजर रोशन गुप्ता व कॉर्डिनेटर बालकृष्ण अग्रवाल एवं व्यवस्थापक बी0 के0 शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि मथुरा शहर के कृष्णा नगर स्थित होटल मधुवन में 21 से 26 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का नाम “ब्रज-रज” क्यों रखा गया है ? जानकारी देते हुए बताया कि “श्री यश आर्ट गैलरी” संस्था के प्रमोटर महेश अग्रवाल जो कि होटल के संस्थापक और ब्रजवासी हाईटेक के चेयरमैन भी हैं एवं मोहित अग्रवाल जो कि ब्रजवासी फायर सेफ्टी प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक, ब्रजभूमि मथुरा के निवासी हैं एवं भगवान श्रीकृष्ण की इस जन्मभूमि से उन्हें अत्यन्त मोह है जो कला कृष्ण के बिना संपूर्ण नहीं है, ऐसा उनका मानना है, इसी वजह से संस्था ने इस चित्रकला शिविर का नाम “ब्रज-रज–1” रखा गया है, वहीं ‘1’ इसलिए क्योंकि हम हर वर्ष इसी नाम से एक शिविर का आयोजन करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि मथुरा भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है इसलिए मथुरा से उचित और कौन-सा स्थल हो सकता है ? मथुरा हमारा मूल एवं पैतृक स्थल है जिसके कारण हमारा लगाव स्वाभाविक है, उन्होंने बताया कि इस छह दिवसीय शिविर में आने वाले सभी कलाकार भारत के नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि अलग-अलग प्रांत से हैं। संस्था द्वारा देश के जानेमाने 15 चित्रकार कलाकार अपनी कला शैली को अपने कैनवास पर सृजनात्मकता के साथ निखार कर प्रस्तुत करेंगे,जो आपसी भाईचारा,मेल-मिलाप का संदेश प्रसारित करेंगे तथा मथुरा, बरसाना, वृंदावन भ्रमण भी शिविर के मुख्य आकर्षण होंगे, सुचारू रूप से इस शिविर में सभी चित्रकार कलाकारों ने अपनी रूचि एवं प्रतिवार से रचनात्मक कला की प्रस्तुति की है ।

Related Posts

संस्कृति विवि में लिया स्टार्टअप और इनोवेशन को मजबूत बनाने का संकल्प

“मंथन इंडिया: इंडस्ट्री-टेक कॉन्क्लेव 2025” मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा अपने संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में मंथन इंडिया: इंडस्ट्री-टेक कॉन्क्लेव 2025 का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस मंथन में पॉलिसीमेकर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स,…

रसूखदार होमगार्ड बीपी सिंह न्यायिक हिरासत में…

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने अवैध वसूली और दलाली के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *