पीड़ित छात्र‌ ने परिवार के साथ कोतवाली में तीन के नाम दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार । स्कूल से लौट रहे नौवीं कक्षा के छात्र आदर्श पाण्डेय को तीन लोगों ने बुरी तरह पीटा। हमले में छात्र बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बची। पीड़ित छात्र ने परिवार के साथ कोतवाली में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना शनिवार को बीकरगढ़ से कलेह मोड़ के बीच हुई। आदर्श पाण्डेय अपनी परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रहा था, तभी तीन लोगों ने उसे रोका। आरोप है कि हमलावरों ने लात-घूसों और डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि हमलावरों ने उसे जातिसूचक गालियां दीं। उन्होंने आदर्श को दोबारा उस इलाके में न दिखने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वह फिर दिखा तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें इस संबंध में एक तहरीर मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

संस्कृति विवि में लिया स्टार्टअप और इनोवेशन को मजबूत बनाने का संकल्प

“मंथन इंडिया: इंडस्ट्री-टेक कॉन्क्लेव 2025” मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा अपने संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में मंथन इंडिया: इंडस्ट्री-टेक कॉन्क्लेव 2025 का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस मंथन में पॉलिसीमेकर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स,…

रसूखदार होमगार्ड बीपी सिंह न्यायिक हिरासत में…

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने अवैध वसूली और दलाली के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *