रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली महराजगंज। गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या मौके पर पुलिस मौजूद कर रही जांच चन्दापुर थाना क्षेत्र के ओया गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।दिन मंगलवार 25 नवंबर 2025 को सुबह समय करीब साढ़े छः बजे गांव में उस वक्त सनसनी के साथ हड़कंप मच गया जब ट्यूबवेल पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, जानकारी के अनुसार मृतक विनीत कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष जो ओया गांव के रहने वाला बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार मृतक रोज की तरह अपने खेतो में बने ट्यूबवेल पर बने कमरे में सोने गया हुआ था जब सुबह के समय मजदूर अपने खेतो में धान पीटने जा रहें थे युवक का हाथ पैर बांधकर पड़े हुए देखा चेहरे पर लाठी डंडों के निशान बने थे जिसको देखते ही मजदूरों में सनसनी फ़ैल गई जिसकी सूचना मजदूरों ने ग्रामीणों को दी गई देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।





