ब्रज कला चौपाल ने ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को दी भावभीनी स्वरांजलि

मथुरा(शिवशंकर शर्मा)। ब्रज कला चौपाल के कलाकारों/सदस्यों और आगंतुक अन्य कला प्रेमियों द्वारा शहर के जुबली पार्क के मंच पर खुले आसमान के नीचे मथुरा की सांसद एवं प्रसिद्ध नायिका ड्रीमगर्ल हेमामालिनी जी के पति महान अभिनेता धर्मेंद्र जी को दो मिनट का मौन रखते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी फिल्मों से जुड़े गाने गाकर और डायलॉग आदि बोलकर स्वरांजलि/भावांजलि दी गई। कलाकरों ने धरम जी से जुड़े किस्से भी बताए।
संस्था की अध्यक्षा नम्रता सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र जी का नाम धरम सिंह देओल था। वह सिनेमा जगत के एक महान और बहुमुखी अभिनेता/कलाकार थे। जिन्हें हम प्यार से ‘ही-मैन’ कहते थे। उन्होंने अपने छह दशकों से अधिक लंबे करियर में 300 से अधिक फिल्में दी, और 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में गोलोकधाम गमन कर गए। हम सभी उन्हें याद कर भावांजलि, श्रद्धांजलि और स्वरांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस अवसर पर दीपक शर्मा,शरद अग्रवाल,लक्ष्मी सिंह,विवेक,जतिन प्रताप सिंह,केशव,चंद्रा जी,सुजीत उपाध्याय,वेदांक,ऋषि,अमित,गोपाल चतुर्वेदी,आकाश और प्रेरणा पण्डित मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *