रोहनिया ब्लॉक में एसआईआर के चल रहे कार्यक्रम का एसडीम ने किया औचक निरीक्षण

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने बुधवार को रोहनिया ब्लॉक में विशेष सारांश पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई बूथों पर जाकर प्रगति का जायजा लिया और वहां चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी (BDO) रोहनिया और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सत्यप्रकाश यादव भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बूथों पर उपलब्ध अभिलेखों, रजिस्टरों, प्रपत्रों और डिजिटल अपडेट की स्थिति का ध्यानपूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीएलओ चंद्रारानी और सुमन देवी भी उपस्थित थीं। उपजिलाधिकारी ने उनसे मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति, नए नाम जोड़ने, त्रुटियों के सुधार और लंबित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिन बूथों का निरीक्षण किया गया, उनमें प्रमुख रूप से बूथ संख्या 214 और 215 शामिल थे। एसडीएम ने मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए और इस बात पर जोर दिया कि सभी SIR कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं। बीडीओ और बीईओ ने भी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन रखा जाए। यह निरीक्षण ऊंचाहार प्रशासन की SIR प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की सक्रियता को दर्शाता है।

Related Posts

दबंगों पर गाली गलौज़ कर घर पर धावा का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे निरही मजरे कंदरावा गाँव निवासी बृजेश कुमार कुमार का आरोप है कि गाँव के एक दबंग से दो दिन…

धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण कर जिला अधिकारी ने अधिक खरीद के दिए निर्देश

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली महाराजगंज। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण जिला अधिकारी ने अधिक खरीद के दिए निर्देश जिला अधिकारी हर्षिता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *