
एमबीबीएस 2025 बैच के छात्रों ने कैडवर का सम्मान कर अर्पित किए पुष्प
कैडवर ही आपके प्रथम शिक्षक : कुलाधिपति
शरीर दाता समाज के सच्चे नायक होते हैं, जो भविष्य के चिकित्सकों को मानव सेवा के लिए तैयार करते हैं : मेडीकल प्राचार्य
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के एनाटमी विभाग के तत्वावधान में आज आयोजित कैडवरिक शपथ ग्रहण सेरेमनी में एमबीबीएस बैच 2025 के छात्रों को शपथ दिलाई गई। सेरेमनी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने दीप प्रज्जवलन करके किया। इस मौके पर छात्रों ने अगले एक वर्ष तक अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कैडवर को सम्मान दिया और पुष्प अर्पित किये साथ ही शपथ ली कि वे इस कैडर की गोपनीयता तथा आदर के साथ उपयोग अपने ज्ञानवर्धन के लिए करेंगे।
कुलाधिपति किशन चौधरी ने सफलता का मूल मंत्र नियमित अध्ययन को बताते हुए कहा आप सभी ने कैडवरिक पर प्रायोगिक कार्य करने की पहली क्लास ज्वाइंन की है, कैडवर ही आपके प्रथम शिक्षक है, जिनसे आप मेडिकल शिक्षा की शुरूआत करेंगे।
मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा के प्रारंभिक चरण में मानवीय संवेदना, सम्मान और नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शरीर दाताओं के इस अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शरीर दाता समाज के सच्चे नायक हैं, जिनके योगदान से भविष्य के चिकित्सक मानवता की सेवा के लिए तैयार होते हैं।
एनाटमी विभाग के एचओडी प्रोफेसर डा. वीरेन्द्र कुमार निम ने कहा एनाटमी की पढ़ाई मेडीकल शिक्षा में महत्वपूर्ण होती है, यह विषय कठिन तो है, लेकिन सतत विषय का अध्ययन करने से आसान हो जाता है और सफलता मिलती है। कैडवर पढ़ाई काफी महत्वपूर्ण होती है। इसकी गोपनीयता को बनाए रखना चाहिए। जिस शरीर पर सखीते हैं वह जो शरीर डोनेट करता है वह महत्वपूर्ण है, इसी पर पढ़ाई आपको करनी है। ऐसे में इसका आदर, सम्मान करना सभी का कर्तव्य है।
एसोसिएट प्रोफेसर डा. हरि नारायण यादव ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक शरीर दान और शवों को कैसे संभालना है, इसके बारे में बताया साथ ही शवों के विच्छेदित करते समय विभिन्न एहतियाती उपायों पर भी प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर विभागाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र कुमार निम ने मुख्य अतिथि कुलाधिपति का स्वागत पटुका व शॉल उढ़ाकर किया। सेरेमनी कार्यक्रम में मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद, एफएमटी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रो. डा. तारिक वली, एनाटमी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. पूजा पारिक, असिटेंट प्रो. डा. नंदीश, डा. दीपांश सक्सैना, जेआर/ट्यूटर डा. देवेन्द्र, डा. धीरज, डा. अमन, लैब इंचार्ज अमर सिंह, अटेंडेंट आकाश कुंतल सहित सैकड़ों की संख्या में एमबीबीएस बैच 2025 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।






