साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार/रायबरेली- साइकिलिंग एसोसिएशन ने राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी है। यह घोषणा बीते गुरुवार को की गई। खिलाड़ियों का चयन 23 नवंबर को हुए ट्रायल के आधार पर किया गया है। चैंपियनशिप का आयोजन अरुणाचल प्रदेश में 10 से 14 दिसंबर तक होगा। उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में 40 से अधिक साइक्लिस्टों ने हिस्सा लिया। इनमें कानपुर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ, मेरठ, अयोध्या और हरदोई सहित कई जिलों के खिलाड़ी शामिल थे। सीनियर पुरुष वर्ग में ऊंचाहार के सवैया मीरा गांव निवासी ऋतुराज प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस के अभिजीत कुमार, मेरठ के महेश पाल साहू और लखनऊ के मयूर गुप्ता का चयन हुआ है। सब जूनियर बालक वर्ग में कानपुर के ईशान पुरवार को टीम में जगह मिली है। यूथ बालक वर्ग में लखनऊ के अथर्व मिश्रा का चयन हुआ। सीनियर महिला वर्ग में अयोध्या की चांदनी और उत्तर प्रदेश पुलिस की अनीता मिश्रा को चुना गया है, जबकि जूनियर महिला वर्ग में हरदोई की मानसी सिंह का चयन हुआ है। टीम के लिए मुरादाबाद के खुर्शीद अली को कोच और अयोध्या के अवधेश कुमार विश्वकर्मा को मैनेजर नियुक्त किया गया है।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *