रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। उमरन से सरेनी तक बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क में भारी अनियमिताएं सामने आई है। 24 घंटे पहले बनी सड़क उखड़ने पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। इस मामले का एक वीडियोसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला रोहनिया विकास क्षेत्र के उमरन से सरेनी मार्ग का है। इस 3 किलोमीटर मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण में घोर अनियमितता कर सड़क का डामरीकरण किया गया। ठेकदार ने मानकों की अनदेखी की और औपचारिकता करते हुए घटिया सड़क बना दी। ग्रामीणों ने देखा तो आक्रोशित हो गए और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को ग्रामीणों की नाराजगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आसानी से सड़क उखाड़ते हुए देखा जा सकता है। उनका आरोप है कि सड़क निर्माण में मात्र औपचारिकता पूरी की गई है। सड़क पर मात्र गिट्टी डाली गई है, डामर नहीं नहीं डाला गया है। जिसके चलते मात्र 24 घंटे के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी। रास्ते पर गिट्टी रेत में मिल गई। ग्रामीणों नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला की सूचना मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।





