राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन ने किया गुरुकुल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ


जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन द्वारा सनातनी बच्चों के सर्वांगीण विकास और वैदिक शिक्षा के प्रसार हेतु एक नए गुरुकुल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय ललित गुप्ता जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस गुरुकुल का निर्माण करवाया है।

गुरुकुल में बच्चों को वैदिक मंत्रोच्चार, नैतिक शिक्षा, चरित्र निर्माण, संस्कार शिक्षा, योग, ध्यान तथा पारंपरिक गुरुकुल पद्धति के अंतर्गत विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। गुरुकुल के आचार्य रामकृष्ण पांडे जी द्वारा बच्चों को गुरुकुल की शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस गुरुकुल का विधिवत उद्घाटन दिनांक 2 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में सनातनी बच्चों, अभिभावकों तथा संगठन के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने वैदिक मंत्रों के साथ आचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस शुभ अवसर की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी जी द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि गुरुकुल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं वैदिक ज्ञान से जोड़ना है, जिससे राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिल सके।

संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय जनता ने गुरुकुल की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सनातन संस्कृति के संरक्षण की महान पहल बताया।

Related Posts

अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के परशदेपुर क्षेत्र के महेश गंज 58 वर्षीय अधेड़ राम निहोर का शव दिनांक 29 जनवरी 2026 गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं…

रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों को लेकर लगातार दूसरे दिन अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *