
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। दबंगों ने शादी समारोह में जमकर काटा बवाल शराब के नशें में जमकर मचाया उत्पात मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले धमधमा मजरे बहेरवा गांव का है , जहां पर मंगलवार की रात शादी समारोह के दौरान दबंगों ने जमकर बवाल काटा बवाल के दौरान खानें के स्टाल पर तोड़ फोड़ की गई और घर के लोगों से मारपीट की गई इस मारपीट और उत्पात के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, बताते हैं, की गांव निवासी राजाराम के लड़के की शादी के बाद रिसेप्शन के कार्यक्रम में हुई है, बताते हैं की राजा राम के बेटे की बारात 29 नवंबर को सरांय भान गांव में गई थी बरात आने पर रिसेप्शन का आयोजन किया गया बताते हैं, की गांव का ही एक आदमी शराब के नशें में धुत्त खाने की स्टाल पर पहुंचा और कुछ मांगने लगा वेटर ने मना किया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी मामले में घर के लोग मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और उसे वहां से भेज दिया कुछ देर बाद वह फिर से अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और लाठी डंडों लात घूसों से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दिया खाना बनाने की भट्टी तोड़ दिया और घर के लोगों को पीटने लगा घटना में श्रीपाल उम्र लगभग 61 वर्ष और धर्मेश कुमार घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घर के लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली में सुपूर्द कर दिया और घायल को एम्बुलेंस की सहायता से ऊंचाहार सीएचसी लाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया है।





