सरकारी स्कूल का मामला
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। सरकारी स्कूल में नौनिहालों के नन्हें हाथों में जिम्मेदारों ने कलम की जगह नन्हें हाथों से ईट की कराई ढुलाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के कारण शिक्षा विभाग पर उठे सवाल मामला संदी नागिन के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है, वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग पर क्षेत्रीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। और तरह तरह की चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं, गुरु वार के दिन सुबह लगभग सात बजे 4 दिसंबर 2025 को वायरल हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा विभाग में सुधार करने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन शिक्षा विभाग का वायरल वीडियो जिम्मेदारों की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता को बयां कर रहा है । यह वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा में सुधार के प्रयासों में पानी फेरता नजर आ रहा है। सरकारी स्कूल के नौनिहालों से लेबर का कार्य रायबरेली के अमांवा ब्लॉक के संदी नागिन प्राथमिक विद्यालय से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूल की प्रधानाध्यापिका भी साफ देखी जा सकती है। जो नौनिहालों से मजदूरों की तरह ईंट की ढुलाई करवातीं नजर आ रही है।





