जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ता
कांधला शामली कांधला सूचना मिलते ही कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार अपनी टीम के साथ फुर्ती दिखाते हुए दिल्ली बस स्टैंड पहुंचे और जाम में फंसे वाहनों को निकालकर राहत दिलाईभीषण जाम को खुलवाने के लिए थानाध्यक्ष ने खुद मौके की कमान संभाली रास्ता खुलवाने में पुलिस कर्मियों ने तेजी से काम किया। यह कदम वाकई कांधला पुलिस की तत्परता और ज़िम्मेदारी का परिचायक है हालांकि लोगों का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था में स्थायी सुधार की ज़रूरत है ताकि भविष्य में एम्बुलेंस या कोई भी आपात स्थिति जाम की भेंट न चढ़े।थानाध्यक्ष सतीश कुमार के त्वरित एक्शन से जहां राहत मिली, वहीं यह भी संदेश गया कि अगर सूचना समय पर मिले और पुलिस सक्रिय रहे तो कांधला की सड़कें जाम नहीं, राहत की मिसाल बन सकती हैं!





