मथुरा में भारतीय मानक ब्यूरो ने पकड़ा ज्वैलरी पर नकली हॉलमार्क का खेल, फर्जी तरीके से हॉलमार्क कर बेची जा रही थी ज्वैलरी,नोएडा शाखा ने किया सामान जब्त,कार्यवाही से सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप ।…. मथुरा के छत्ता बाजार में भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय दिल्ली की टीम ने सर्चिंग, की, जिससे सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप,मच गया।इस कार्यवाही में अवैध हॉल मार्क केंद्र का संचालन पकड़ा गया है,आपको बता दें कि मथुरा के अंदर कुछ सर्राफा कारोबारियों और कुछ ज्वेलर्स के द्वारा फर्जी हॉलमार्क का इस्तेमाल किए जाने की खबरें लगातार चर्चाओं में बनी हुई थी, बताते है नामचीन दुकानदार सोने और चांदी के आभूषण के कुल वजन के पच्चीस से तीस प्रतिशत बिठूर माल को निर्मित करवाते है और उसे सौ प्रतिशत पर बेचते है। यहां तक कि अधिकांश माल की बिक्री कच्चे बिल पर होती है, ग्राहक भी gst बचाने और इनकम टैक्स से बचने के लालच में कच्चे बिल पर माल खरीद करता है, तो दूसरी तरफ दुकानदार भी ग्राहकों को अत्यधिक मधुर व्यवहार के प्रदर्शन कर ग्राहकों को भरोसे में ले लेते है, और माल वापसी पर अस्सी से नब्बे प्रतिशत भुगतान की गारंटी देते है,और इसी के चलते ग्राहक भी इन दावों के मकड़जाल में उलझ जाता है और हॉल मार्क को देख आइटम खरीद कर लेता है, दरअसल सोने चांदी के आभूषण को लोग खरीदकर या तो गिफ्ट करते है, अथवा तिजोरी में रख लेते है, लेकिन खुलासा कई साल बाद तब होता है जब लोग उस आइटम को लेकर उस दुकानदार के पास पहुंचते है,अगर दुकानदार से आपका व्यवहार ठीक है तो वह आपको अस्सी पिचासी प्रतिशत का पेमेंट कर देगा,अन्यथा वो माल वापसी पर आनाकानी करेगा, हॉलमार्क की दुहाई भी दो ,तब भी यही कहेगा, ये माल मेरे यहां से नहीं लिया गया,, ऐसे में समय ज्यादा होने के कारण ग्राहक भी चुपचाप पचास, साठ प्रतिशत पर समझौता कर लेता है और फिर नए आइटम खरीद की शर्त दुकानदार के बनाए गए मकड़जाल में फिर फंस जाता है। सराफा कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो कुछ लोगो के पास तो हॉल मार्क के लाइसेंस है,लेकिन कुछ फर्जी काम कर रहे है। आम इंसान की पकड़ न होने से ये कारोबार जमकर फलफूल रहा है,और कारोबार से जुड़े लोग इस अंधी कमाई से रातों रात बड़े बड़े शो रूम धड़ल्ले से खोल रहे है। हालांकि भारतीय मानक ब्यूरो ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए समय समय पर कार्यवाही करता भी है। बताते है कि शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो और सार्वजनिक वितरण प्रणाली दिल्ली की टीम ने थाना कोतवाली मथुरा के छत्ता बाजार कोयला गली स्थित एक ज्वैलर्स के यहां सर्चिंग की, कोतवाली मथुरा पुलिस के साथ ज्वाइंट कार्यवाही में टीम ने काफी कुछ तहकीकात की है। मल्टी न्यूज 24 इंडिया टीम ने भारतीय मानक ब्यूरो की टीम लीडर से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया बी आई एस की नोएडा शाखा के निदेशक और प्रमुख विक्रांत के निर्देशन में टीम लीडर वीरेंद्र कुमार रावत और अफसर, विष्णु आदि ने मथुरा के छत्ता बाजार कोयला गली स्थित पूना वाला हॉलमार्क नामक फर्जी हॉलमार्क केंद्र पर छापा मार कार्यवाही की,इस अवैध हॉलमार्क केंद्र से तलाशी के बाद माल जब्ती की कार्यवाही की गई,ये कार्यवाही इस केंद्र की अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर हुई , छापे में टीम ने दस आभूषण 125 ग्राम पाए,। जोकि बिना उचित प्राधिकरण के हॉलमार्क, थे, उन्हें जब्त किया गया है। इसके अलावा एक लेजर मशीन,एक सीपीयू, एक डीवीआर अन्य उपकरण भी जब्त किए है,वही दुकानदार सुदर्शन पवार ने बताया कि उसने हॉल मार्क लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जिसके चलते टीम सर्चिंग के लिए आई, जबकि लोगो में चर्चा थी कि बिना लाइसेंस मिले दुकानदार ने हॉलमार्क जारी कर दिया,जिसकी शिकायत पर टीम आई,