मथुरा। नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा अपने 63 वें स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार को मथुरा स्थित जिला कारागार में निरुद्ध वृद्ध महिला पुरुष और बच्चों के लिए कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गरम ऊनी टोपी चप्पल एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया।
नागरिक सुरक्षा संगठन के सीनियर स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दीपक कुमार बैंकर के निर्देशन तथा डिवीजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी के नेतृत्व में पिछले दिनों बाल सुधार गृह में जहां भोजन सामग्री वितरित की गई थी। वहीं मंगलवार को जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को यह सामग्री प्रदान की। इस मौके पर कारागार अधीक्षक अंशुमान गर्ग जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह रविंद्र कुमार हेमराज लेखाकार सी एम तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल वरिष्ठ वार्डन कल्यान दास अग्रवाल बृजवासी घटना नियंत्रण अधिकारी अरविंद चौधरी हर्ष तिवारी विभागीय लिपिक आलोक व्यास जगदीश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





