रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली ।पूरे कोल्हौर मजरे पट्टी रहस कैथवल में आयोजित नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का शनिवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन हवन पूजन और आरती के बाद भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।कथा वाचक सत्यांशू जी महराज ने कहा कि भगवान शिव बड़े ही दयालु व भक्त वत्सल हैं। वे सच्चे मन से मांगे गए मुराद को पूरी कर देते हैं। इसके बाद उन्होंने शिव पार्वती विवाह की कथा विस्तार से सुनाई। कथा के अंतिम दिन आचार्य लाल बाबू ने मुख्य यजमान राजा चौरसिया व गंगा प्रसाद चौरसिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन और आरती कराई। अंत में भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं इस मौके पर आयोजक राजा चौरसिया आचार्य लाल बाबू व ग्रामवासी, चंद्रिका, सुनील, हरिशरण सिंह, राघव, सचिन चौरसिया, रॉबिन, अंकित, मोनू, रंजीत मौर्य, दीपू मौर्य, रमेश व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।





