बृज में भगवान श्री कृष्ण की प्यारी गऊ माता के विशेष पर्व गोपाष्टमी को लेकर लोगो में उत्साह नजर आया, पर्व के चलते लोगो ने परम्परागत तरीके से गो पूजन किया। गोशाला से लेकर घरों तक गो माताओं का श्रृंगार किया गया। चतुर्वेद समाज सहित अनेक बृजवासियों ने शहर की सड़को पर शोभायात्रा निकाली।इस शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण और बलराम के स्वरूप भक्तो की टोली संग विचरते दिखे, जिनका भव्य स्वागत श्रद्धालुओ ने किया।