स्ट्रीट लाइट चोरी कांड का पर्दाफाश

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार में स्ट्रीट लाइट चोरी कांड का पर्दाफाश, गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली (ऊंचाहार): क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों की चोरी और नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में ऊंचाहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना से चोरी हुई स्ट्रीट लाइटों के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने न केवल चोरी का माल बरामद किया, बल्कि भारी मात्रा में अवैध गांजा भी जब्त किया है।
क्या है पूरा मामला ?
देश की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य ऊंचाहार क्षेत्र में तेजी से चल रहा है। पिछले दिनों निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक्सप्रेस-वे मार्ग पर लगाई गई कीमती स्ट्रीट लाइटें चोरी हो गई हैं। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर सवैया हसन निवासी मुमताज अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पूछताछ में खुला ‘सौदागर’ का राज
शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुख्य आरोपी मुमताज अहमद को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में मुमताज ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसने चोरी की गई सरकारी लाइटों को कबीर चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर बेहद मामूली दाम (मात्र ₹1000) में बेच दिया था।
छापेमारी में बरामद हुआ नशे का जखीरा
मुमताज की निशानदेही पर जब पुलिस टीम ने कबीर चौराहा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर छापेमारी की, तो वहां से चार अदद चोरी की स्ट्रीट लाइटें बरामद हुईं। तलाशी के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई जब दुकान से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकानदार शिवगोपाल साहू (निवासी दुर्गानगर, कबीर चौराहा) को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि:
“चोरी की संपत्ति खरीदने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुमताज अहमद और शिवगोपाल साहू को वैधानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी: मुमताज अहमद (चोर) और शिवगोपाल साहू (खरीददार/तस्कर)।
बरामदगी: 4 स्ट्रीट लाइट, 1.1 किग्रा गांजा।
लोकेशन: सवैया हसन और कबीर चौराहा, ऊंचाहार ।

Related Posts

बिना सेफ्टी टैंक नाले के ऊपर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, वार्ड वासियों में आक्रोश*

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊँचाहार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में मानक विहीन और अवैध तरीके से बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय को लेकर एक…

युवती को छेड़ने का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। गाँव के युवक पर सिगरेट लेने बहाने किराने की दूकान पर बैठी युवती से छेड़छाड़ और पिता के आने पर जाति सूचक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *