रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। गाँव के युवक पर सिगरेट लेने बहाने किराने की दूकान पर बैठी युवती से छेड़छाड़ और पिता के आने पर जाति सूचक गाली देने का आरोप है। युवती के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक पिता का आरोप है कि घर पर ही उसकी किराने की दूकान है। शुक्रवार को वह अपनी 20 वर्षीय बेटी को दूकान पर बैठाकर घर के अन्दर खाना खाने चला गया। आरोप है कि इसी दौरान गाँव का एक युवक आया और बेटी से सिगरेट मांगी। बेटी जैसे उसी सिगरेट देने लगी तभी युवक ने उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया और अश्लील हरकत का प्रयास लगा करने लगा। बेटी के चीखने शोर मचाने पर पिता जब बाहर निकला और विरोध किया तो अपनी बाईक छोड़कर मौके से भाग गया। यही भी आरोप है कि आरोपी भागते हुए धमकी जाति सूचक गालियां दीं और शिकायत करने पर जान से मार देने की खुली धमकी दी है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।





