दुकान में घुसकर युवक ने बचाई जान
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । नगर के रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई ,जब एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू लेकर घेर लिया । युवक ने एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई । मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले गई है। मामला आशिकी से जुड़ा बताया जा रहा है ।
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मोखरा का है । बताया जाता है कि पड़ोस के गांव सुंदर नगरी निवासी एक युवक मोखरा गांव में अपनी माशूका से मिलने गया था । जहां वह अपनी माशूका से मिलकर निकल रहा था तो गांव के कुछ युवकों ने उसे देख लिया और उसका पीछा किया । युवक गांव से भागा और अपनी बाइक से ऊंचाहार आ गया । ऊंचाहार में रेलवे क्रॉसिंग के पास युवकों ने उसे चाकू लेकर घेर लिया तो वह बाइक छोड़कर एक दुकान में घुस गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो पीछा कर रहे युवक भाग गए । पुलिस दुकान में घुसे युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई । जहां उससे पूछताछ की जा रही है । अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि मौके से भागे युवकों का पता लगाया जा रहा है ।





