रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार (रायबरेली): तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खुर्रमपुर में भीषण ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनसेवा का अभियान तेज हो गया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल ‘बाबा’ ने रविवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए गांव के असहाय और जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए।
रविवार सुबह से ही विनय शुक्ल बाबा ने अपनी टीम के साथ ग्राम सभा के विभिन्न मजरों में घर-घर दस्तक दी। उन्होंने वृद्धों, विधवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और कोई भी पात्र व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो, यह उनकी प्राथमिकता है।
कंबल वितरण के साथ ही गांव के मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है। इस सामाजिक कार्य में स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कृष्णा तिवारी, रामगुलाम, सोनू, बबलू वर्मा, अहमद, शंकर सरोज, कमलेश वर्मा और भगौती समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।





