रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 141 दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के तहत सहायक उपकरण की सौगात दी गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने हाथों से बच्चों को उपकरण वितरित किए।
इसमें छह से 14 वर्ष के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कंट्रोल छड़ी, कान की मशीन, कैलीपर, अंधछड़ी, ब्रेल कीट आदि उपकरण का निशुल्क वितरण किया गया। समाज के दिव्यांगों को मुख्य घारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक उपकरण प्राप्त होने पर बच्चों में जीवन के प्रति आस्था मजबूत होगी। दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिव्यांगता समय से उपचार न होने के कारण बच्चों में होती है। सभी महिलाएं गर्भधारण के बाद नियमित रूप से जांच कराएं एवं संबंधित टीकाकरण कराये। मेडिकल साइंस को अपने जीवन मे चरितार्थ करें। सभी गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण हो, यह सुनिश्चित किया ताकि आने वाले बच्चों को दिव्यांगता से बचाया जा सके। दिव्यांग बच्चों में किसी भी दशा में हीन भावना पैदा नहीं होने देना है। सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता की आवश्कता है। अभिभावक का भी इसमें अहम रोल होता है। बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। निशुल्क शिक्षा के साथ ड्रेस, स्वेटर, जूते, किताब आदि देने के साथ एमडीएम भी दिया जा रहा है। इसके साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देकर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव , खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह , जिला समन्वयक अनूप कुमार , विशेष शिक्षक विजय कुमार पांडेय, संजय कुमार गुप्ता , प्रदीप भारती के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।





