सड़क हादसे के बाद जमुना प्रसाद भूला याददाश्त, केएम अस्पताल ने लौटाई याददाश्त

दिमाग में ब्लड का जमा बड़ा क्लोट, न्यूरो सर्जन ने एक दिन में तीन सर्जरी कर जमुना प्रसाद को किया स्वस्थ

मथुरा। केएम अस्पताल एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 45 वर्षीय मरीज के एक हादसे के दौरान सिर और दिमाग में चोट लग गई थी जिसके कारण वह अपनी याददाशत भूल गया था, बोल नहीं पा रहा था और किसी को पहचान नहीं पा रहा था, लेकिन पांच महीने बाद केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जरी टीम ने चमत्कार करके दिखाया है, उसका सफल ऑपरेशन कर उसकी याददाश्त वापस लौटा दी है, अब वह स्वस्थ है, आयुष्मान योजना के तहत उसका निःशुल्क इलाज किया गया है।
दरअसल, कोसीकलां के गोपालनगर में रहने वाली श्रीमती गुडिया के पति जमुना प्रसाद (45) का पांच महीने पूर्व एक्सीडेंट हो गया था, वह न तो किसी को पहचान पा रहा था ना ही बोल पा रहा था। वह अपनी याददाश्त खो चुका था। परिजनों ने कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका। परिजन मरीज को लेकर केएम अस्पताल आए जहां उन्होंने न्यूरो स्पेशिलिस्ट डा. संदीप चौहान को दिखाया। उन्होंने अस्पताल में मरीज को भर्ती कर उसका सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन की सफलता में डा. दुर्गेश यादव, डा. आशुतोष सिंह, डा. विवेक, डा. चिंतन, डा. निधि, डा. तन्मया, एनेस्थीसिया विभाग के डा. अंचल, पीजी डाक्टर कुलदीप, डा. सुरभि सहित ओटी इंचार्ज राहुल ठाकुर, नर्सिंग इंचार्ज घनश्याम व रंजीत का विशेष सहयोग रहा।
न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. संदीप चौहान ने बताया मरीज काफी गंभीर अवस्था में था, बिना ऑपरेशन के मरीज की जान बचाना मुश्किल था, दुर्घटना के कारण सिर में आई चोट की वजह से दिमाग की उल्टी साइड में ब्लड का काफी बड़ा क्लॉट जम गया था, जबकि सीधे हिस्से में छोटा क्लॉट जमा हुआ था, उसकी सिर के अंदर की हड्डी टूटी हुई थी, ऑपरेशन के दौरान यह ब्लड का थक्का को बाहर निकाल दिया गया। टूटी हुई हड्डी को सही करने के पश्चात उसे पुनः सिर में बिठाया गया था, एक ही दिन में मरीज तीन सर्जरी की गई थी, जिसके बाद मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया। उसकी याददाश्त अब पहले से अच्छी हो गई है, वह बोल रहा है, अपने परिवार वालों को पहचान रहा है।
मरीज की पत्नी गुड़िया ने केएम हॉस्पिटल के डाक्टरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हादसे ने हमें झकझोर कर रख दिया था, वो हमें पहचान नहीं पा रहे थे, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि मेरे पति जमुना प्रसाद अपने पैरों पर खड़े है, हमें पहचान रहे है। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति अस्पताल के मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद ने इस सफलता के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम को बधाई दी है।

Related Posts

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जॉन-2025 का समापन

सी ग्रुप ने जीती ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी, स्पोर्ट्स में रहा ए ग्रुप का जलवामथुरा। रविवार को पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 13 से 21…

संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में “एनो-रेक्टल बीमारियों के लिए मिनिमल इनवेसिव टेकनीक” पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मंच पर आसीन विद्वान वक्ता।

संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुई दो दिवसीय ‘मिक्स-कॉन 2025’मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल द्वारा कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता और सीईओ डॉ.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *