पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जॉन-2025 का समापन


सी ग्रुप ने जीती ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी, स्पोर्ट्स में रहा ए ग्रुप का जलवा
मथुरा। रविवार को पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 13 से 21 दिसम्बर तक चले एक्जॉन-2025 का रंगारंग समापन हुआ। नौ दिन तक चले खेल और सांस्कृतिक महोत्सव में छह ग्रुपों में विभाजित मेडिकल छात्र-छात्राओं ने गजब की प्रतिस्पर्धा और खेल कौशल दिखाया। अंततः सी ग्रुप ने जहां ओवरऑल चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वहीं स्पोर्ट्स में ए टीम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
पारितोषिक वितरण प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल, महिला एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी पांडेय, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. मंजू पांडेय, माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष वरुणा गुप्ता, विभागाध्यक्ष फार्मालॉजी डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष सामुदायिक चिकित्सा डॉ. अमनजोत कौर आदि के करकमलों से किया गया।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने सभी विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह खेलकूद से शरीर मजबूत होता है उसी तरह पढ़ाई मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करती है। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने तथा खाली समय में अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया। के.डी. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी तथा कुलसचिव डॉ. विकास अग्रवाल ने भी विजेता-उप विजेता छात्र-छात्राओं और टीमों को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए। खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है जो आज के युग में प्रत्येक विद्यार्थी के लिए जरूरी है। डॉ. अशोका ने कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। हमें खेलभावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। यदि हमारी नींव मजबूत होगी तभी हम अपना लक्ष्य आसानी से हासिल कर पाएंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज सभी छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। श्री अग्रवाल ने कहा कि वार्षिक आयोजन एक्जॉन ऐसा मंच है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं। उन्होंने पराजित छात्र-छात्राओं से निराश न होने तथा और मेहनत करने का आह्वान किया।
मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद मेडिकल छात्र-छात्राओं ने देर रात तक स्काई हॉई लाइव बैंड की सुरलहरियों के बीच अपनी जीत का जश्न मनाया। एक्जॉन-2025 के अंतिम दिन न केवल रोमांचक फाइनल मुकाबले हुए बल्कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन और खेलभावना का भी अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। समापन समारोह में डॉ. नाजिर अहमद, डॉ. सुधाकर राय, डॉ. सुनील, डॉ. रोहिला, डॉ. योगिता, आयुष गोयल, पवन कुमार आदि ने विजेता-उप विजेता छात्र-छात्राओं का करतल ध्वनि के बीच उत्साहवर्धन किया। अंत में एक्जॉन-2025 की समन्वयक डॉ. अमनजोत कौर ने सभी छात्र-छात्राओं की लगन, मेहनत और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए शानदार प्रदर्शन की बधाई दी। उन्होंने अतिथियों तथा निर्णायकों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
चित्र कैप्शनः अतिथियों से विजेता ट्रॉफी लेते छात्र-छात्राएं, अन्य चित्रों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल को स्मृति चिह्न भेंट करतीं डॉ. अमनजोत कौर एवं प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका को स्मृति चिह्न भेंट करते अरुण अग्रवाल।

Related Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में “एनो-रेक्टल बीमारियों के लिए मिनिमल इनवेसिव टेकनीक” पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मंच पर आसीन विद्वान वक्ता।

संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुई दो दिवसीय ‘मिक्स-कॉन 2025’मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल द्वारा कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता और सीईओ डॉ.…

सड़क हादसे के बाद जमुना प्रसाद भूला याददाश्त, केएम अस्पताल ने लौटाई याददाश्त

दिमाग में ब्लड का जमा बड़ा क्लोट, न्यूरो सर्जन ने एक दिन में तीन सर्जरी कर जमुना प्रसाद को किया स्वस्थ मथुरा। केएम अस्पताल एक हैरान करने वाला मामला सामने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *