प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट- V- RAM-G और मनरेगा सहित जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार – ग्राम पंचायत पट्टी रहस कैथवल के पंचायत भवन में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट V-RAM-G के अंतर्गत मनरेगा सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, रोजगार के अवसरों से जोड़ना तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना रहा। पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार, मजदूरी भुगतान, कार्य की पारदर्शिता एवं जॉब कार्ड से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं। साथ ही V-RAM-G परियोजना के माध्यम से गांव के समग्र विकास, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब और जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और सहभागिता बेहद जरूरी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिन पर पंचायत प्रतिनिधियों ने समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामवासियों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ उठाकर गांव के विकास में सहभागी बनें।

Related Posts

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 25 लाख से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

जिपंअ का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, फूलों का हार पहनाकर ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी जी ने जिला पंचायत निधि से…

ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज में दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित ब्राह्मणों का नंदौरा (मैंगो पार्क) में आज से दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ हो गया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *