एनटीपीसी ड्यूटी जा रहे युवक के साथ आधा दर्जन नकाबपोश ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से पीटकर जेब में रखे लूटें

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला एनटीपीसी में ड्यूटी जा रहे एक युवक के साथ घटित हुआ है, जहाँ आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोशों ने उसे रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से पीटा और जेब में रखे पैसे लूट लिए। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम पूरे राम बक्स मजरे केोटिया निवासी प्रांशु पुत्र प्रेमचंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को वह अपनी ड्यूटी के लिए एनटीपीसी जा रहा था। जैसे ही वह विपरहा गांव के बाहर बाईपास के पास पहुँचा, वहाँ पहले से घात लगाए बैठे 06 अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया।
नकाबपोशों ने किया हमला और लूटपाट
पीड़ित के अनुसार, सभी हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढँक रखे थे। बदमाशों ने पहले उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और फिर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान हमलावरों ने प्रांशु की जेब में रखे 1500 रुपये भी जबरन निकाल लिए।
पुरानी रंजिश का अंदेशा
प्रांशु ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि घटना से चार दिन पूर्व, शाम 04:00 बजे उसका कुछ लोगों से मामूली विवाद हुआ था। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान धमकी दी और कहा कि यदि उसने अरुण प्रजापति (निवासी होरैसा) और ललन मौर्य (निवासी सरायभान) से दोबारा विवाद किया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। दबंगों ने जाते-जाते चेतावनी दी कि “दो दिन के भीतर तुम्हारे साथ बड़ी घटना करेंगे।”

पीड़ित युवक ने शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Posts

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 25 लाख से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

जिपंअ का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, फूलों का हार पहनाकर ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी जी ने जिला पंचायत निधि से…

ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज में दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित ब्राह्मणों का नंदौरा (मैंगो पार्क) में आज से दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ हो गया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *