बस्ती कॉलोनियों में बन रही हैं आयोजन समिति
शहर भर में योजना को दिया जा रहा मूर्तरूप
मथुरा शहर में सज्जन शक्ति के द्वारा समाज के भीतर से ही हिंदू सम्मेलन कर सकने की कल्पना अब साकार रूप लेने लगी है। जगह जगह बस्तियों में कॉलोनियों में हिन्दू आयोजन सम्मेलन समिति का गठन होने लगा है एवं सम्मेलन को योजना बनने लगी है। इसी क्रम में राधेश्याम कालोनी की एक बैठक पुष्प बिहार मार्केट में कल हुई जिसमें सम्मेलन को आयोजन समिति गठित की गई। अध्यक्ष के तौर पर घनश्याम, सचिव रोहित और कोषाध्यक्ष के रूप में लालाराम सैनी की घोषणा की गई। 22 लोगों को समिति में हंसराज, गोविंद, धर्मवीर, सुनीता, नीरज श्रीवास्तव, लखन हलवाई आदि की घोषणा हुई। समिति ने 22 जनवरी को प्रकाश वाटिका में हिन्दू सम्मेलन की तिथि तय करी है। अगली बैठक कार्यक्रम स्थल प्रकाश वाटिका , राधाश्याम कॉलोनी में ही रखी गई है।







