रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार विकास खंड की सवैया रहे राजे ग्राम पंचायत में प्रधान ,प्रधानपति और ग्राम पंचायत सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है ,पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सौंपी है। बताया जा रहा है कि प्रकरण में जांच टीम गठित होगी जो प्रकरण की गहनता से जांच कर रिपोर्ट और कार्यवाही डीपीआरओ के द्वारा जिलाधिकारी प्रेषित जाएगी ।
गौरतलब है कि बीती 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सवैया राजे के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में शपथ आरोप पत्र जिलाधिकारी को भेजा गया था,आरोप था कि ग्राम पंचायत सचिव शिवेंद्र सिंह ,प्रधान पति चंदिका, व ग्राम प्रधान रजनी देवी के द्वारा कई कार्यों का बिना कार्य कराए भुगतान निकाल लिया गया । जबकि जेठ शेखर के नाम पर बिना हैडपंप के रिबोर दिखाकर भुगतान करवा लिया गया जबकि शेखर के दरवाजे हैंडपंप है ही नहीं। अंडर ग्राउंड नाली,पंचायत भवन मरम्मत ,इंटरलॉकिंग आदि कार्यों में जमकर गुणवत्ता और मानकों की धज्जियां उड़ाई जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए है। प्रकरण में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने डीपीआरओ की आरोप पत्र अग्रसारित कर जांच कार्यवाही करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं । प्रकरण में जानकारी बावत डीपीआरओ के नम्बर पर कॉल के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका ।






