घटिया सामग्री व ठेकेदार द्वारा मनमानी से कार्य करने का आरोप
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली । एनटीपीसी के सीएसआर द्वारा ग्राम पंचायत सराय परसू में करवाए जा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण में घटिया सामग्री और गुणवत्ता तथा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है ।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करवाया जा रहा है ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर प्रकरण का पुरजोर विरोध किया है । ग्रामीणों में हारून मंसूरी ,रामलखन मौर्य ,रामभवन आदि ने बताया कि लगभग 90 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण में मानकों और गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है निर्माण कार्य में पीली ईंट और अन्य घटिया सामग्री लगाई जा रही है जबकि ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार करके मानक विहीन कहीं कम कहीं ज्यादा इंटरलॉकिंग निर्माण करवाया जा रहा है ।
जबकि निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे ठेकेदार हरिद्वार प्रजापति ने बताया कि जितना निर्देश मिला है उसी के हिसाब से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ।
क्या कहते हैं एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी?
ऊंचाहार । सराय परसू गांव ने गुणवत्ता और मानकों को दरकिनार कर हो रहे इंटरलॉकिंग निर्माण प्रकरण में एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि सीएसआर से निर्माण कार्य करवाने के लिए आर ई एस को निर्माण करवाने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत कार्य करवाया जा रहा है । सम्पूर्ण निर्माण कार्य का अभी 10 प्रतिशत भी कार्य नहीं हुआ होगा । फिलहाल कार्य रोक दिया गया है। गांव वालों को आधी अधूरी जानकारी होगी इसलिए गांव वाले शिकायत कर रहे होंगे। फिलहाल निर्माण कार्य पूरा होने पर ही गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी ।






