मासूम से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया है। यह घटना बीते सोमवार की है। शिकायत के अनुसार, शाम करीब 4:00 बजे एक 11 वर्षीय बच्ची गांव की दुकान से सामान लेने जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में नरवापार मजरे ऊंचाहार देहात निवासी जितेंद्र उर्फ बल्ले ने उसे बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और सुनसान इलाके की तरफ ले गया। वहां आरोपी ने बच्ची के साथ अभद्रता और बदतमीजी करने की कोशिश की। जब बच्ची ने शोर मचाया, तो आरोपी उसे छोड़कर मौके से भाग निकला।

घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में गांव के लोग ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे थे और पुलिस प्रशासन के सामने अपना विरोध दर्ज कराया था। लोगों ने मांग की थी कि नामजद आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कोतवाल अजय कुमार राय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जितेंद्र उर्फ बल्ले को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। शुक्रवार को उसे हिरासत में लेने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गांव के लोगों ने संतोष व्यक्त किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Posts

जमीन के बदले इलाज देने का मामला आया सामने पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक के चौखट

तुम हमेंजमीन दो हम तुम्हें उपचार देंगे ! बिगड़ गया मामला तो रुपयों से संभाल लेंगे ! रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। यह है जिले का स्वास्थ्य विभाग…

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तारऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने बुधवार की मध्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *