रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई दशकों से अखबार वितरण को ही अपनी आजीविका का साधन बनाए हैं।इनकी राह में न तो थकान रोड़ा डाल सकी,न मौसम कभी बाधक बना।यह विचार कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने मंगलवार को नगर के देव गेस्ट हाउस में समाचार पत्र वितरकों और पत्रकारों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मयोगियों को अखबार वितरण में न तो शरीर के कष्ट की कोई चिंता की है न कोई दर्द इस काम में आड़े आया है।सुबह जब लोग गहरी नींद में होते हैं तब ये असली कर्मवीर जाग कर अपने काम पर निकल जाते हैं।अखबार के बंडल लेकर गली गली और घर घर तक अखबार पहुंचाने के लिए।ये अखबार वितरक भी समाज में वही पहचान रखते हैं जो एक नामचीन की होती है।बड़े सहज और सरल सीरत वाले इन कर्मयोगियों को हमारा समाज भी अदब से सलाम करता है।कांग्रेस नेता ने इस मौके पर अखबार वितरकों को सांसद राहुल गांधी द्वारा भेजे गए कम्बल प्रदान किए और पत्रकारों को अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव कुमार पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष केदार सिंह,ब्लाक प्रभारी दल बहादुर सिंह,जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,शम्भू पाल,अनुज सिंह,शाजू नकवी,सदाशिव लोधी,गोलू अग्रहरि,डा राकेश यादव,जसवंत सिंह,पप्पू मिश्रा,कप्तान सिंह,रवि सिंह सहित क्षेत्र के सभी पत्रकार,समाचार पत्र वितरक मौजूद थे ।





