टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन
हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल
मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में हिन्दू सम्मेलन कराने की योजना बनी। रियल पब्लिक स्कूल में हुई बैठके हिन्दू सम्मेलन करने के लिए महाराजा सूरजमल हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें कैप्टन रामपाल सिंह, जगवती देवी, सपना रावत, रामवीर सिंह, सेठ मुन्ना लाल, प्रेमपाल, मुकुटपाल, रमन शर्मा, डॉ अनिल, ललित आदि को शामिल किया गया। बैठक में बोलते हुए सेठ मुन्ना लाल ने कहा कि आज हिन्दुओं को तोड़ने के लिए अनेक शक्तियां षडयंत्र चला रही हैं, कभी जातिवाद में तो कभी भाषावाद तो कभी किसी और कारण से हिन्दुओं के अंदर भेद किया जा रहा है ऐसे में जरूरी है कि समस्त हिन्दू समाज संगठित होकर ऐसी शक्तियों को कुचल दे। समिति ने सर्वसम्मिति से निर्णय लिया कि आगामी रविवार को हिन्दू सम्मेलन, कॉलोनी के टंकी वाले पार्क कराया जाएगा, इसके लिए आस पास की कालोनियों जैसे प्रिया नगरी, चाणक्यपुरी, इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, प्रहलाद नगर से भी हिन्दुओं को निमंत्रण देने की योजना बनाई गई। सम्मेलन के वातावरण निर्माण हेतु शुक्रवार को कलश यात्रा एवं शनिवार को बाइक रैली की भी योजना बनाई गई। उक्त जानकारी माधव पुलकित प्रसाद प्रमुख हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति मथुरा द्वारा दी गई है।





