चन्द्रोदय मंदिर और केएम अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं से सेही गांव में  मरीज हुए लाभान्वित

केएम अस्पताल और चन्द्रोदय मंदिर द्वारा कई गांवों में लग चुका है निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

मेरा ब्रज स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीये यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना : किशन चौधरी

मथुरा। केएम स्वास्थ्य की राजधानी केएम हॉस्पिटल के सौजन्य से वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक स्वामी अनंत वीर्य जी महाराज के सानिध्य में आज विधानसभा छाता के गांव सेही में स्थित अम्बेडकर भवन में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मरीजों को केएम अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों सहित अन्य संस्थान के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ फ्री जांच, दवाएं वितरित की गई।
केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया केएम मेडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल तथा चन्द्रोदय मंदिर संस्थान संयुक्त रूप से पिछले कई महीनों से गांव-गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब तबके के लोगों को उनके घर व गांव में अच्छे स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क परामर्श के साथ फ्री जांच फ्री दवाएं मुहैय्या करा रहे है। केएम और चन्द्रोदय मंदिर अब तक 32 गांवों में शिविर लगा चुका है, जिसमें 9,857 ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण सहित निःशुल्क दवाओं से लाभान्वित हुए हैं। सेही गांव में लगे निःशुल्क कैम्प में 285 मरीज लाभान्वित हुए है। मेरा ब्रज स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीये, यहीं मेरी गिरिराज महाराज से प्रार्थना है।
सेही गांव के अम्बेडकर भवन में आयोजित शिविर में केएम हॉस्टिल के चिकित्सक डा. विशेष मोहन सक्सैना, डा. गुड़िया, डा. अंकिता, डा. आयुष ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नेत्र रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, अन्य बीमारियों की जांच निःशुल्क की और दवाएं भी फ्री दी तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, ठंड से बचाव के सुझाव साझा किए। अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आमीन खांन, मेडीकल कैम्प के समन्वयक दीपक कंसल, लोकेश सहित फार्मासिस्ट शिवम ने स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाएं अच्छे से संभाली। वहीं ग्रामीणों ने बताया गांव सेही में इस स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है, जहां केएम अस्पताल ने फ्री चिकित्सा के साथ दवाएं भी निःशुल्क दी है।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *