रायबरेली। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक का काटा गला युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है । जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध भी है । जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के भरवारी पुर निवासी 28 वर्षीय इरशाद खान शाहिद सी कम कर देर शाम अपनी बाइक से घर को लौट रहे थे । बताते हैं कि तभी मलिक मऊ ओवर ब्रिज के पास हवा में लहराता अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फस गया । बाइक की रफ्तार होने के कारण मांझे ने उनके गले को गहराई से काट दिया जिससे इरशाद खान लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया वही राहगीरों ने युवक को सड़क पर लहू लुहान स्थिति में देखा उसके गले से काफी खून बह रहा था स्थानी लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया । रायबरेली जिले में चाइनीज मांझा से कटने के मामले लगातार सामने आ रहे है, मिल एरिया सुपर मार्केट और सिविल लाइन में पतंगबाजी के दौरान मांझा राहगीर की जान का खतरा बना हुआ है ।





