कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार घटना किशनपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा गांव की बताई जा रही है , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बताया जा रहा है, कि सोमवार दिनांक 19 जनवरी 2026 को समय करीब दस बजे तारावती पत्नी रामप्रताप अपने घर पर बैठी थी इसी दौरान गांव के ही सोनू नाम के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद के बाद सोनू घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और तारा वती के सिर पर हमला वर हो गया ।

कुल्हाड़ी के हमले से तारावती की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं ग्रामीणों ने बताया की सोनू नशें का आदी है, और अक्सर गांव में किसी न किसी से मारपीट लड़ाई झगड़ा किया करता है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार इसी आपसी विवाद के चलते उसने वृद्ध महिला की हत्या की है।

इस बाबत क्षेत्राधिकारी ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची है , और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया है । वहीं मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

ऊंचाहार के नारायण हास्पिटल में लगाया गया कैंसर जागरूकता शिविर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट कैंसर के प्रति जागरूक हुईं 150 महिलाएं; शंकुस हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविरऊंचाहार, रायबरेली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैला ने के…

महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास महिला के शोर से भागा युवक, कोतवाली में शिकायत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । शौच के लिए गांव से बाहर एकांत में गई महिला के साथ उसके रिश्तेदार ने ही जबरदस्ती करने की कोशिश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *