आग की लपटों से कबाड़ गोदाम और पान की गुमटी जलीं

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार में भोर पहर आग का तांडव – चाय की दुकान से भड़की लपटों में कबाड़ गोदाम और पान गुमटी खाक
रायबरेली।  ऊंचाहार कस्बे में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब खरौली रोड स्थित सरायें मोहल्ले में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यहाँ एक छोटी सी चाय की टपरिया से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पास के एक पान की गुमटी और पीछे बने बड़े स्क्रैप गोदाम को अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसमान लाल हो गया और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे की है। सरायें मोहल्ला निवासी माशूक अली खरौली रोड पर छप्पर डालकर चाय की दुकान चलाते हैं, शनिवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार भोर में अचानक उनकी दुकान से लपटें उठने लगीं। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने पड़ोस में स्थित मोईन अहमद की पान की गुमटी और मो. रिजवान के स्क्रैप गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद पान दुकानदार मोईन अहमद ने बताया कि “हम सो रहे थे, तभी सामने वालों ने शोर मचाकर आग की सूचना दी। जब हम आए तो देखा कि भीषण आग लगी थी। मेरी दुकान में रखा सिगरेट, बीड़ी और पान मसाले का करीब 25 हजार का सामान जल गया।” चाय दुकानदार माशूक अली के मुताबिक उनका करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा तबाही कबाड़ गोदाम में हुई, जहाँ मो. रिजवान का प्लास्टिक और अन्य स्क्रैप समेत करीब 1 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों के बस की बात नहीं रही, तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। एनटीपीसी फायर सर्विस के सब-इंस्पेक्टर बृजलाल ने बताया कि “सूचना मिलते ही एनटीपीसी प्रबंधन से अनुमति लेकर हम अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। यहाँ आग भयंकर थी। एनटीपीसी और स्टेट फायर सर्विस की गाड़ियों ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया।”दमकल कर्मियों की करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे आग आसपास के रिहायशी मकानों तक नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इस अग्निकांड ने गरीब दुकानदारों की कमर तोड़ दी है।

Related Posts

33 केवीए लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट आया कर्मचारी, झुलसा

33 केवीए लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट आया  कर्मचारी झुलसा रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार में विद्युत विभाग लापरवाही का शिकार हुआ लाईन मैन…

कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार घटना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *