गोलगप्पे प्रेमियों के लिए अच्छी खबर !


मथुरा। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, मथुरा के आदेश के अनुपालन में धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मथुरा के निर्देशन एवं ज्ञानपाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए मंगलवार को कुल सोलह खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए। जितेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लालपुर रोड, बाजना स्थित बांके बिहारी डेयरी से पनीर व मिश्रित दूध का एक-एक नमूना व दलवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया। धर्मेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा टाउनशिप से गोलगप्पे के पानी के दो नमूने संग्रहित किये गये। मोहर सिंह कुशवाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गोवर्धन क्षेत्र से गोलगप्पे के पानी के दो नमूने संग्रहित किये गये। जितेंद्र सिंह एवं दलवीर सिंह द्वारा राया क्षेत्र से गोलगप्पे के पानी के एक-एक नमूने तथा भरत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास से गोलगप्पे के पानी के दो व सूजी का एक नमूना संग्रहित किया गया। अरूण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रमणरेती व गोकुल से गोलगप्पे के पानी के एक-एक नमूने संग्रहित किये गये। रीना शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा वृन्दावन से गोलगप्पे के पानी के दो नमूने संग्रहित किये गये। उक्त संग्रहित खाद्य नमूनें विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *