मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के केएम मेडीकल कालेज एडं हॉस्पिटल ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कैडेवरिक कोट सेरेमनी समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विवि के चांसलर किशन चौधरी, वाइस चांसलर प्रो डीडी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ पूरन सिंह, प्रिंसीफल मेडीकल डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुपरिडेंट डा. आरपी गुप्ता उपस्थित रहे।
केएम विवि के शरीर रचना विभाग के विच्छेदन हॉल में कैडेवरिक कोट सेरेमनी समारोह का शुभारंभ विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कैडेवरिफ पर माला पहनाकर नमन किया तथा एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विवि कुलाधिपति ने कहा कैडेवर (मृत व संरक्षित मानव शरीर) ही सभी विद्यार्थियों का प्रथम शिक्षक होता है। शरीर-संरचना ही एमबीबीएस की प्रथम सीढ़ी है, जिससे होकर एक अच्छा चिकित्सक बना जा सकता है, इसलिए पूरी तन्मयता से आप डाक्टर की पढ़ाई करें।
विवि के वाइस चालंसर प्रो डीडी गुप्ता ने कहा कि कैडेवर दान करने वाले के परिजनों एवं देह आत्मा के लिए कहा कि वे सब महान हैं जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतना बड़ा योगदान दिया। उपस्थित चिकित्सकों ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को सफेद एप्रीन पहनाकर व्हाइट कोट सेरेमनी का आगाज किया। इसके बाद एनॉटोमी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. हरी नारायण यादव ने सब मेडिकल विद्यार्थियों को कैडेवर के प्रति मान सम्मान व आदर की शपथ दिलाई। इसी प्रकार से विवि के मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने देह दान करने वाले लोगों से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा यह आयोजन छात्रों की चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है, जो उनके फाउंडेशन कोर्स से सीखने के अधिक व्यावहारिक चरण में परिवर्तित होता है।
विवि के रजिस्टार डा. पूरन सिंह ने कहा शपथ एक औपचारिक प्रतिबद्धता को चिह्नित करती है जो छात्रों के प्रारंभिक रोगियों और शिक्षकों के रूप में दोहरी भूमिका निभाने वाले शवों के साथ काम करते समय सम्मान और व्यावसायिकता के महत्व पर जोर देती है, जिससे छात्रों के लिए श्रद्धा और नैतिक अखंडता के साथ अपने अध्ययन के लिए संपर्क करना आवश्यक हो जाता है।
एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डा. राजश्री डांगे ने कहा कि शव कभी जीवित व्यक्ति थे जिन्होंने निस्वार्थ रूप से चिकित्सा शिक्षा की उन्नति के लिए अपने शरीर दान करने का विकल्प चुना था, इसलिए इन दाताओं के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर एनॉटोमी विभाग के एसोसिएट प्रो डा. नंदीश पुरली, डा. पूजा पारिक, डा. विकास सक्सैना लैब इंचार्ज अमर सिंह, जूनियर रेसीडेंट डा. प्रद्युमन रावत, अटेडेंट आकाश कुन्तल सहित एमबीबीएस 2024 बैच के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रही।